छात्रों में बिजनेस डेवलपमेंट स्किल के लिए एमओयू
गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रबंधन अध्ययन संकाय के डीन प्रो. वीके सिंह के प्रयास से अजमेर (राजस्थान) आधारित बौद्धिक संपदा कॉरपोरेट, स्टार्टअप कंसल्टेंसी कंपनी बिलियनप्रीत ग्रोथ कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, सोनी विजन कॉरपोरेट से पांच वर्ष के लिए एमओयू पर कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री ने हस्ताक्षर किए।
विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों में बिजनेस डेवलपमेंट स्किल और स्टार्टअप नीति के क्रियान्वयन के लिए इस एमओयू का विशेष महत्व रहेगा। जिससे विद्यार्थी अपना स्टार्टअप खोलकर एक सकल उद्यमी बन पाएंगे और इसके साथ ही बौद्धिक संपदा के क्षेत्र में देश को नए-नए अविष्कार एवं नवाचार प्रदान करके भारत के आर्थिक और बौद्धिक विकास में सफलता के परचम लहरा पाएंगे। बिलियन प्रीत ग्रोथ कंसल्टेंट एवं सोनी विजन कॉरपोरेट के फाउंडर एवं सीईओ भावप्रीत सिंह सोनी ने विचार रखे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुनील कुमार, प्रो. पंकज मदान, प्रो. पतिराज कुमारी, प्रो. सुरेखा राणा, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. सत्येंद्र कुमार राजपूत, डॉ. श्वेतांक आर्य, डॉ. दीनदयाल, डॉ. सुहास आदि मौजूद रहे।