बीडीसी की बैठक में छाए रहे पानी, सड़क और बागवानी के मुद्दे
क्षेत्र पंचायत बीरोंखाल की बैठक में पानी, सड़क और बागवानी आदि के मुद्दे छाए रहे। बीरोंखाल प्रमुख राजेश कंडारी की अध्यक्षता में हुई बीडीसी बैठक में ब्लाक प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने एनएच, जल संस्थान व पेयजल निगम के अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताते हुए सड़कों और पेयजल की गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की। एनएच के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सड़क की निम्न गुणवत्ता की जांच कर उसमें सुधार किया जाएगा।
बैठक में ग्राम प्रधानों ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए पेयजल कनेक्शन में अधिकतर पुरानी लाइनें हैं और उनकी क्षमता कम है। एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान को फिल्टर लगाकर सप्लाई करवाने को भी कहा। जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय स्तर पर ही बागवानी की नर्सरी तैयार करवाने व आवश्यकतानुसार उत्पाद संग्रह केंद्र स्थापित करने की मांग की। ताकि काश्तकारों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर पौध व बीज उपलब्ध हो सके और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उत्पादों के उचित दाम मिल सकें। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) पुष्पेंद्र चौहान ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में ऊर्जा निगम के प्रभारी अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह बिष्ट, बीडीओ नरेश चंद्र जुयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।