विराट कोहली: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा
विराट कोहली लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. उन्हें अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल करने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने एक सुझाव दिया है. उन्होंने विराट को बल्लेबाजी के दौरान 10-10 रन के छोटे टारगेट सेट कर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की सलाह दी है.
प्रवीण आमरे ने कहा है, ‘विराट को शांत बने रहने की जरूरत है. उन्हें ज्यादा रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्हें खुद को नियंत्रित करना चाहिए. उन्हें रन बनाने के लिए विकेट पर ज्यादा देर तक खड़े रहना होगा. यह सब सिर्फ एक अच्छी पारी आने तक का मामला है. और इसके लिए जरूरी है कि विराट अपने लिए छोटे-छोटे टारगेट सेट करें. जैसे उन्हें सबसे पहले अपने शुरुआती 10 रन बनाने पर फोकस करना चाहिए. इसके बाद उन्हें अगले 10 रन का टारगेट सेट करना चाहिए. और इसी तरह अपनी पारी को आगे बढ़ाना चाहिए.’
आमरे कहते हैं, ‘याद रखें कि विराट लक्ष्य का पीछा करने के मास्टर हैं. उन्हें अब खुद की मदद करनी चाहिए और शांत रहना चाहिए. जब आप शांत रहते हैं तो आपके शॉट सिलेक्शन में सुधार होता है और गलतियों की संभावना कम हो जाती है. इसलिए मुझे लगता है कि विराट को अपने लिए 10-10 रन के छोटे लक्ष्य रखने चाहिए. यह तरीका उनकी बहुत मदद कर सकता है.’
गौरतलब है कि इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं, इस बात को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है. विराट कोहली की लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी ने इन चर्चाओं को हवा दी है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. उन्हें शतक बनाए ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है.