शतरंज में विद्यार्थियों ने दिखाया कौशल
अंडर- 15 में तन्मय भारद्वाज, ऋषभ देव, अनन्या त्यागी, गौरी शर्मा ने प्रथम, प्रतीक नेगी, विभोर, आकृति भारद्वाज, श्रियांशी सिंह ने द्वितीय, निहाल बत्रा, आदिराज, सृष्टि चौधरी, सुहानी त्यागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 में कुशाग्र मित्तल, अंशिका अग्रवाल ने प्रथम, वर्णित त्यागी, आस्था त्यागी ने द्वितीय, देवांश मलिक, श्रेष्ठा पुण्डीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में वंश फर्सवाण, पलक बालियान ने प्रथम, प्रियांशु रावत, मानवी सोही ने द्वितीय एवं चेतन सिंह, सानवी सोही ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नीरज नौटियाल, सचिन कुमार शामिल रहे। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने प्रतियोगिता के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विद्या भारती संचालित विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे हैं जो उत्तम शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों, दायित्वों का निर्वाह करे। इस दौरान उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, कलीराम भट्ट, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।