Sat. Nov 16th, 2024

समस्याओं के समाधान में संजीदगी दिखाएं अफसर : जिला पंचायत अध्यक्ष

चंपावत। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने सदस्यों के माध्यम से दर्ज समस्याओं को संजीदगी से हल करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी के संचालन में मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को बोर्ड से मंत्रणा कर कार्य करने और समस्याओं सुलझाने के लिए कहा। आगे से बैठक में वन निगम के अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिए।

अध्यक्ष राय ने लोनिवि के अधिकारियों को बदहाल हो चुके लोहाघाट-बाराकोट सड़क के साथ जिले के खराब मार्गों को ठीक करने के मशीन भेजने के आदेश दिए। जल जीवन मिशन के तहत कई स्थानों पर कार्य शुरू न करने का मामला उठाते हुए काम को तुरंत शुरू करने की मांग की गई। सदस्यों ने जिले में कई स्थानों पर हैंडपंप लगाने, जिला योजना में प्रस्तावित हैंडपंपों की संख्या को बढ़ाने के विभाग को निर्देश दिए। रमैला गांव में कई दिनों से चली आ रही पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए कहा गया। खरही में क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई गूलों को शीघ्र ठीक करने, रैघाड़ी की बिजली समस्या दूर करने, बनबसा ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन टाइल मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की।

बैठक में मौजूद थे ये प्रतिनिधि और अधिकारी
बाराकोट की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, पाटी की प्रमुख सुमनलता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, सदस्य सरिता बोहरा, रेखा गोस्वामी, प्रीति पाठक, सीमा देवी, पुष्कर कापड़ी, भूपेंद्र सिंह महर, हरीश राम, सुरेंद्र सामंत, प्रहलाद सिंह, सीडीओ आरएस रावत, डीडीओ एसके पंत आदि।
महिला प्रतिनिधियों के पतियों की मौजूदगी पर उठे सवाल
चंपावत। बैठक में कुछ महिलाओं के पतियों और संबंधियों की मौजूदगी पर सवाल उठे हैं। नाम सार्वजनिक न करने की सूरत में एक नेता ने कहा कि इस तरह का रवैया न केवल महिला प्रतिनिधियों की आवाज को कमजोर करता है, बल्कि पंचायतों में महिला आरक्षण और महिला सशक्तीकरण पर भी सवाल उठते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *