Sat. Nov 16th, 2024

साहिया में छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ निकाली रैली

जौनसार बावर क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए एसएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया की ओर से एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।

बुधवार को राष्ट्रगान के बाद रैली की शुरू हुई रैली कृषि मंडी, चकराता रोड, बालिका इंटर कॉलेज, समाल्टा रोड होते हुए महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे कालसी थानाध्यक्ष अशोक राठौर ने कहा कि युवाओं को शिक्षा और खेल के प्रति सजग रहने की जरूरत है। शिक्षा के साथ ही खेलकूद में प्रतिभाग करने से युवा नशे की प्रवृत्ति से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के साथ ही समाज को भी खोखला करता है। विधानभवन के पूर्व सूचना अधिकारी भारत सिंह चौहान ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, लेकिन युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने से राष्ट्र का भविष्य भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि साहिया और आसपास के क्षेत्र में भी नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण कई आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी हैं। प्राचार्य डा. रेनू गुप्ता ने कहा कि परिवार जीवन की पाठशाला है। नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी परिवार से ही मिलती है। उन्होंने अभियान में मातृशक्ति के शामिल होने पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों में नैतिक गुणों का विकास परिवार से ही होता है। चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसने जौनसार बावर के कई घरों को तबाह किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास करे। रैली में साहिया चौकी प्रभारी नीरज कठैत, प्राध्यापक दीपक बहुगुणा, जसपाल चौहान, भरत सिंह, दीक्षिता, मनोजा चौहान, प्रियंका चौहान, इंदिरा, गंभीर सिंह, रितेश, प्रियंका तोमर, किरन चौहान, रितिका, सुनीता, मोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *