इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 100 रन से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी की, टॉप्ली ने झटके छह विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड ने 100 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब तीसरा मैच ही निर्णायक साबित होगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे। भारत के लिए यह लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन रीसी टॉप्ली के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। टॉप्ली ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी पर ला दिया।
लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड पिछले 15 सालों में भारत से कोई वनडे मैच नहीं हारा है और उसके अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार है।
दूसरे मैच में फ्लाप रही भारत की बल्लेबाजी
247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती दो ओवर में कोई रन नहीं बना। तीसरे ओवर में कप्तान रोहित खाता खोले बिना आउट हो गए। शुरुआती चार ओवर में भारतीय खिलाड़ी बल्ले से कोई रन नहीं बना पाए। 27 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा और 31 के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके थे। रोहित और पंत को अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, शिखर ने नौ और विराट ने 16 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर उम्मदें जगाई, लेकिन सूर्यकुमार 27 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाने के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही थी। हालांकि, हार्दिक और जडेजा ने 28 रन की साझेदारी कर उम्मदें बनाए रखीं। 29 रन बनाने के बाद हार्दिक मोईन अली का शिकर बने और यहीं से भारत की हार तय हो गई थी। जडेजा भी 29 और शमी 23 रन बनाकर आउट हुए। अंत में भारतीय टीम 146 रन पर सिमट गई और 100 रन से मुकाबला हार गई।
रीसी टॉप्ली का कमाल
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छह विकेट रीसी टॉप्ली ने लिए। उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 24 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दो मेडन ओवर भी किए। उनके अलावा डेविड विली, कार्स, मोईन अली और लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, विली ने भी शानदार गेंदबाजी की और दो मेडन ओवर किए।
दूसरे मैच में 50 ओवर नहीं खेल पाया इंग्लैंड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 41 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। जेसन रॉय 23 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। इसके बाद रूट और बेयरस्टो ने टीम का स्कोर 72 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर चहल ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। 10 रन जोड़ने के बाद रूट भी चहल का शिकार बन गए। 102 रन तक पहुंचने में इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
रॉय ने 23, बेयरस्टो ने 38 और स्टोक्स ने 21 रन बनाए। इसके बाद लिविंगस्टोन ने 33, मोईन अली ने 47 और डेविड विली ने 41 रन की पारी खेल। इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में ओवरटन ने 10 रन की पारी खेल इंग्लैंड का स्कोर 246 रन तक पहुंचाया।
भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट युजवेन्द्र चहल ने लिए। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।