पांच माह बाद होगी जिला योजना की बैठक
हल्द्वानी। जिला योजना की बैठक चार माह बाद होगी। सरकार गठन के बाद प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति नहीं होने से बैठक नहीं हो पाई थी। 20 जुलाई को बागजाला में जिला योजना की बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहेंगी। बैठक नहीं होने के कारण चार महीने से जिला योजना का बजट खर्च नहीं हो पा रहा था।
सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि नैनीताल जिले की जिला योजना में 51 करोड़ रुपया है। अभी 17.50 करोड़ रुपया प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बजट में 50 प्रतिशत बजट वचनबद्ध कार्यों में खर्च किया जाएगा। कहा कि 15 प्रतिशत बजट आत्मनिर्भर, स्वरोजगार योजना के तहत किया जाएगा। कहा कि शेष बजट विकास कार्यों में खर्च होगा। कहा कि जिला योजना की बैठक नहीं होने से बजट खर्च नहीं हो सका है। कहा कि 20 जुलाई को बागजाला में जिला योजना की बैठक होगी