Sat. Nov 16th, 2024

लॉर्ड्स वनडे जीतने के बाद क्या बोले इंग्लिश कप्तान जोस बटलर?

भारत और इंग्लैंड  के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है. पहला मुकाबला गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में जोरदार वापसी की और करो या मरो का मुकाबला 100 रन से जीत लिया. इस जीत के बाद कप्तान जोस बटलर  के चेहरे पर मुस्कान नजर आई. मैच के बाद उन्होंने जीत का श्रेय मोईन अली-डेविल विली की पार्टनरशिप और रीस टॉपली की दमदार गेंदबाजी को दिया.

बटलर ने कहा, ‘हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की लेकिन इसके बावजूद हम एक चुनौतीपूर्ण टारगेट रखने में सफल रहे. यह विकेट हमेशा से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद देता रहा है. डेविड विली और मोईन अली ने मुश्किल समय में अच्छी साझेदारी की और हम अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए. इसके बाद हमें शुरुआत में कुछ विकेट चाहिए थे ताकि हम भारत को दबाव में ला सकें और ऐसा ही हुआ. रीस टॉपली आज जबरदस्त रहे.’

रीस टॉपली ने झटके 6 विकेट
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 102 रन तक आते-आते टीम के पांच विकेट गिर गए. यहां से लियाम लिविंगस्टोन (33), मोईन अली (47) और डेविड विली (41) ने टीम को ढाई सौ के करीब पहुंचाया. भारत को 247 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही. 31 रन तक भारत के टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहां से मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां कीं लेकिन यह नाकाफी रहीं. भारत ने यह मैच 100 रन से गंवाया. इंग्लिश बॉलर रीस टॉपली  प्लेयर ऑफ दी मैच रहे. उन्होंने 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *