कोहली के बचाव में फिर उतरे रोहित शर्मा, गुस्से में दिया जवाब, कहा- मुझे समझ में नहीं आता भाई..
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम लॉर्ड्स में दूसरा वनडे 100 रनों से हार गई। इस मैच में टीम इंडिया के शीर्ष चार बल्लेबाज फेल हो गए। उनके बाद निचले क्रम ने भी बड़ी पारियां नहीं खेलीं। विराट कोहली 16 और शिखर धवन नौ रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता नहीं खोल पाए। कोहली के फिर से फेल होने के कारण उनकी आलोचना हो रही है। वहीं, रोहित ने एक बार फिर से उनका बचाव किया।
रोहित से मैच के बाद प्रेस काफ्रेंस में विराट के फॉर्म को लेकर सवाल किया गया। इस पर पहले तो वह गुस्से में आ गए, फिर उन्होंने शांत होते हुए जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि विराट के फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है, इस पर रोहित ने तुरंत ही कहा, ”क्यों हो रही है? मुझे समझ में नहीं आता भाई। विराट बहुत मैच खेल चुके हैं। वह कई सालों से खेल रहे हैं। काफी अच्छे बल्लेबाज भी हैं। उन्हें किसी आश्वासन की जरूरत नहीं हैं।”
रोहित ने इसके आगे कहा, ”मैने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि फॉर्म ऊपर नीचे होते रहता है। ऐसा सभी खिलाड़ी के करियर में होता है। उन्होंने टीम को बहुत मैच जिताए हैं। ऐसे में फॉर्म में आने के लिए उन्हें एक या दो मैच की जरूरत है बस।” कोहली पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे। ग्रोइन की समस्या के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ा था।
दो टी20 में भी फेल रहे थे विराट
इससे पहले कोहली बर्मिंघम और ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे, लेकिन दोनों बार बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। उन्होंने एक और 11 रन बनाए थे। वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा। वहां विराट बड़ी खेल सकते हैं।
लॉर्ड्स मैच में क्या-क्या हुआ?
पहले वनडे में इंग्लैंड को 110 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी की। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की पूरी टीम 49 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। उसके लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। भारत के लिए चहल ने चार विकेट झटके। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।
गेंदबाजों के इस प्रयास को बल्लेबाजों ने बर्बाद कर दिया। टीम इंडिया 38.5 ओवर में 146 रनों पर सिमट गई। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 29-29 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 27 और मोहम्मद शमी ने 23 रन की पारी खेली। विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने नौ, युजवेंद्र चहल ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद दो रन बनाए। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने 24 रन देकर छह विकेट लिए।