कबड्डी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू
उत्तराखंड कबड्डी एकेडमी लिब्बरहेड़ी में सात दिन का कबड्डी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। करीब 23 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य कबड्डी एकेडमी के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि हरियाणा में 21 से 24 जुलाई तक नेशनल सीनियर मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। पूरे प्रदेश से 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिन्हें लिब्बरहेड़ी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से 12 खिलाड़ियों टीम बनाकर नेशनल स्तर पर हरियाणा में खेलने भेजा जाएगा। मंडी समिति अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एकेडमी के कोच रवि चौधरी ने कहा की युवाओं को नशे से बचाने के लिए उनका ध्यान खेलों की ओर लगाया जा रहा है। इस दौरान रवि कुमार, ऋषिपाल सिंह, नितिन कुमार, रवि, सुनील आदि मौजूद रहे।