कैंट बोर्ड पहले पार्किंग स्थल बनाने के बाद शुल्क लगाए: प्रीतम सिंह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह ने शुक्रवार को छावनी परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की।विधायक ने कैंट बोर्ड स्तर की समस्याओं के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि छावनी क्षेत्र में पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। जबकि पर्यटन हब होने के बावजूद यहां पर्यटकों के लिए पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड को क्षेत्र में सुविधा संपन्न सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जल्द करना चाहिए। इसके साथ ही बताया कि एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण विधायक निधि से भी किया जाएगा। कहा कि कैंट बोर्ड ने पार्किंग शुल्क को लगा दिया लेकिन बोर्ड का अपना कोई पार्किंग स्थल नहीं है। उन्होंने कैंट बोर्ड को पार्किंग स्थल बनाने के बाद ही शुल्क लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड सभी प्रस्ताव तैयार करे, जिसके बाद बजट मुहैया कराने के लिए रक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी। इस दौरान मुख्य अधिशासी अधिकारी आरएन मंडल, पूर्व उपाध्यक्ष पंकज जैन, चंदन रावत, पूर्व सभासद कमल रावत, दिनेश चांदना, कार्यालय अधीक्षक संदीप जोशी, सेनेटरी इंस्पेक्टर शेखर धीमान आदि मौजूद रहे।