Sat. Nov 16th, 2024

पॉलिथीन रोकने व डेंगू के प्रचार प्रसार के लिए दो टीमों का गठन

शासन के आदेश पर नगर पालिका मंगलौर के अधिशासी अधिकारी ने डेंगू और पॉलिथीन के इस्तेमाल की रोकथाम के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया है। डेंगू के लिए गठित टीम नागरिकों को जागरूक करेगी। पॉलिथीन के लिए गठित टीम दबिश देकर शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने का काम करेगी।

शुक्रवार को पालिका अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने शासन के आदेश पर डेंगू की रोकथाम के लिए एक टीम का गठन किया। इसमें सफाई निरीक्षक आदेश कुमार को नोडल अधिकारी, सफाई नायक राजेश कुमार, संजय कुमार, रियासत व रिजवान को सदस्य बनाया गया है। ये टीम डोर-टू-डोर नागरिकों को जागरूक करेगी।

वहीं अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने एक और टीम का गठन किया है जो कस्बे में पॉलिथीन के भंडारण व खरीद-फरोख्त पर निगरानी रखेगी। टीम का अध्यक्ष अवर अभियंता गुरदयाल सिंह को बनाया गया है। सफाई निरीक्षक आदेश कुमार को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा संदीप कुमार, फजल इलाही, तनवीर अहमद, आरिफ, हसीन खान, राकेश कुमार, सचिन, देवदत्त भारती को सदस्य बनाया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस से भी उक्त टीम की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की मांग की गई है। दो पुलिसकर्मियों को भी उक्त टीम में सदस्य नियुक्त किया जाएगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रवि बहादुर ने गुरुकुल नारसन निवासी हिमांशु को जिला महासचिव नियुक्त किया है। जिलाध्यक्ष ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा व्यक्त की है कि वह पार्टी की रीतियों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिला महासचिव बनने पर हिमांशु ने भी पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *