ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार के श्रेष्ठ नेगी ने जीता स्वर्ण पदक
पदमपुर निवासी श्रेष्ठ नेगी ने रविवार को दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में विभिन्न कैटेगरी में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर कोटद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। ओपन चैंपियनशिप में वह अब तक पांच स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। उनके प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है।
मूल रूप से द्वारीखाल ब्लाक के खड़ेती गांव निवासी श्रेष्ठ नेगी की मौसी श्रुति नेगी ने बताया कि श्रेष्ठ को बचपन से ही स्केटिंग का शौक था। उसने सात साल की उम्र में पहली बार नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया था। श्रेष्ठ वर्तमान में दिल्ली में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। इस वर्ष गर्मियों की छुट्टियों में उसने दिल्ली में आयोजित ओपन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किए। रविवार को आयोजित ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप में श्रेष्ठ ने स्केटिंग प्रतियोगिता में रजत पदक और स्केटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। श्रेष्ठ के पिता विकास नेगी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। उनकी वर्तमान में जम्मू कश्मीर के बारामूला सेक्टर में तैनाती है जबकि माता शिप्रा नेगी गृहणी हैं। श्रेष्ठ के प्रदर्शन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उसके दादा मदन सिंह भी उसकी सफलता से काफी खुश हैं