Fri. Nov 15th, 2024

क्षय रोग मुक्त करने का लक्ष्य रखा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ दफ्तर में सीएमओ डॉ.संजय जैन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में मेडिकल दुकानों को संचालित करने वालों लोगों के साथ क्षय रोग को लेकर बैठक की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. जितेंद्र भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कोई ऐसा व्यक्ति जो सीधे मेडिकल की दुकान से दवाइयां खरीदता हो और जो दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी होने शिकायत, बलगम में खून आने, रात को पसीना आने तथा सांय को बुखार आने की शिकायत करते हो, उसको सरकारी अस्पताल में जांच के लिये अवश्य प्रेरित करें। जांच के उपरांत ही क्षय रोग के लक्षणों का पता चल पता है। कहा किसी व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण हो तो वह परिवार के अन्य लोगों भी संक्रमित कर सकता है। क्षय रोगी का सरकार की ओर से मुफ्त इलाज किया जाता है, उसे समय-समय पर पोषक आहर और दवाइयां मुफ्त दी जाती है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास इस तरह के व्यक्ति होने पर उसे जांच के लिये प्रेरित करने को कहा। मौके पर संगठन अध्यक्ष चंद्रमोहन अरोड़, राजपाल राणा, कमलराज, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *