पांच करोड़ की लागत से गूल व नालियों का होगा निर्माण : पूर्व विधायक
जसपुर। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फसलों की सिंचाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पांच करोड़ रुपये से गूलों, नालियों का निर्माण कराया जाएगा।
शनिवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि करनपुर गांव में लगभग दो किमी गूल निर्माण किया जाएगा। अंगदपुर और ढकिया गांवों में लगभग तीन किमी गूल निर्माण, बाबरखेड़ा गांव में 1.70 किमी गूल निर्माण कराया जाए। इसके अलावा हल्दूआ साहू गांव में लगभग 4.5 किमी, बक्सौरा गांव में दो स्थानों पर लगभग तीन किमी, टीला गांव में 750 मीटर गूल बनाई जाएगी। यह कार्य दो चरणों में पूरा होगा जिसकी वित्तीय स्वीकृति हो चुकी है। प्रथम चरण के कार्यों के टेंडर भी हो चुके हैं जिनका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
पूर्व विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सिंचाई व्यवस्था के लिए 120 सोलर पंप भी लगाए जाएंगे। सोलर पंप से बिजली की समस्या से किसानों को निजात मिलेगी जिसमें किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी, लघु सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया। वहां मंडी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, राजकुमार गुंबर, विनीत चौहान, सुधीर विश्नोई, सरवन सिंह, ओंकरदीप सिंह, समरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरचरण सिंह, डॉ. सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति आदि थे।