ग्रामीणों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ
श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र खदरी श्यामपुर स्थित श्री गुरो मंगल सर्वंजना अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
रविवार को आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अस्पताल के संचालक डॉ. विजय कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने किया। डॉ. विजय कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डा. राजे सिंह नेगी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर के जरिए जरूरतमंद ग्रामीणों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाती है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणीति दास, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार, नेत्र दृष्टि विशेषज्ञ डॉ. राजे नेगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनेश कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. आरडी शर्मा ने लोगों को निशुल्क परामर्श दिया और साथ ही निशुल्क रक्त एवं यूरीन जांच भी की गई। शिविर में 135 लोगों ने लाभ उठाया। मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, विनोद सिंह पंवार, रविन्द्र कुकरेती, शिवम भट्ट, अंकित सैनी, मनोज नेगी, सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।