चंपावत के पॉलीटेक्निक में दो नए ट्रेड खुलेंगे
चंपावत। सिर्फ एक ट्रेड से संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को इस सत्र से नई सौगात मिलेगी। इस संस्था में दो नए ट्रेड स्वीकृत हो गए हैं। इन दोनों ट्रेड के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की मान्यता मिल गई है।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वर्ष 2014 में खुले इस पॉलीटेक्निक में सिर्फ एक ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की ही पढ़ाई हो रही है। इस वजह से यहां छात्र संख्या बहुत कम है। यहां स्वीकृत 90 सीटों में से सिर्फ 31 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। सात साल तक किराये पर संचालित यह संस्थान इस साल मार्च से अपने भवन में शिफ्ट हो गया है। प्रधानाचार्य रोहित जोशी ने बताया कि एआईसीटीई ने दो नए ट्रेड स्वीकृत कर दिए हैं। अगस्त से शुरू होने वाले नए शिक्षा सत्र से यहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग एंड बिग डाटा ट्रेड की भी पढ़ाई होगी।