Fri. Nov 15th, 2024

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, सिर्फ कमिंस को मिला आराम

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है। 2023 विश्व कप के लिहाज से ये दोनों सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम हैं और इन दोनों सीरीज के लिए कंगारू टीम का एलान कर दिया गया है। खास बात यह है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को छोड़ किसी सीनियर खिलाड़ी को आराम नहीं दिया गया है। जबकि भारत में हर सीरीज में किसी न किसी सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जा रहा है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगस्त और सिंतबर के महीने में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इन दोनों सीरीज में नियमित कप्तान एरोन फिंच ही टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं, स्टीव स्मिथ से लेकर मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सभी खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है, ताकि वो आगामी दौरे की तैयारी कर सकें। वहीं, एलेक्स कैरी पिता बनने वाले हैं। इस वजह से उन्होंने छुट्टी ली है। जिम्बाबवे और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 28 अगस्त से शुरू होगी। दूसरा मैच 31 अगस्त और तीसरा मैच तीन सिंतबर को खेला जाएगा। सभी मैच टाउंसविले में होंगे।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज छह सिंतबर से शुरू होगी। दूसरा मैच आठ सितंबर और तीसरा मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। ये तीनों मैच केर्न्स शहर में होंगे।

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरोन ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

भारत में जमकर मिल रहा आराम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जमकर तवज्जो दे रहा हो, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी देश के लिए हर मैच खेलना चाहते हैं और इसके लिए टी20 लीग से दूरी बना रहे हैं। वहीं, भारत में हर खिलाड़ी आईपीएल खेलता है, जबकि हर अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है।

आईपीएल 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेला था। ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी और भारत ने पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया था। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक कप्तान बने और बी टीम ने सभी मैच जीते। दूसरा मैच भारत ने चार रन से जीता था और हार के करीब पहुंच गया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेले।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अधिकतर सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। टी20 सीरीज में भी विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी कोई खिलाड़ी आराम नहीं करना चाह रहा। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का संयोजन बेहतर है और विपरीत हालातों में भी यह टीम 2021 टी20 विश्व कप जीती थी, जबकि भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *