Wed. Apr 30th, 2025

चमोली में 593 और रुद्रप्रयाग में 684 को लगा टीका

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 18 से 59 आयु वर्ग को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का निशुल्क टीका लगना शुरू हो गया है। सोमवार को चमोली में 593 को जबकि रुद्रप्रयाग में 684 को यह टीका लगाया गया।

चमोली जिले के प्रभारी सीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि जिले में 18 से 59 आयुवर्ग के 2,09649 लोगों को एहतियाती टीका लगवाने का लक्ष्य है। वहीं रुद्रप्रयाग में पहले दिन 26 स्थानों पर 684 लोगों को एहतियाती टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन है। उन्होंने सभी से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर अनिवार्य रूप से एहतियाती टीका लगाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *