दिनेश कार्तिक ने किया विराट कोहली का सपोर्ट, बताया क्यों टीम से बाहर करना सही नहीं
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लम्बे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रही है. इस वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है. भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने कोहली का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि है विराट अनुभवी और सफल खिलाड़ी हैं. कार्तिक का कहना है कि ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है.
कार्तिक ने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा, ”विराट अनुभवी होने के साथ-साथ सफल क्रिकेटर रहे हैं. अब वे ब्रेक के बाद मैदान पर शानदार वापसी करेंगे. आप ऐसे खिलाड़ी को बाहर नहीं निकाल सकते हैं, जिसमें क्षमता हो.”
गौरतलब है कि कोहली का पिछले कई मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 17 और 16 रन बनाए. जबकि दो टी20 मैचों में 11 और 1 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले वे एक टेस्ट मैच में 11 रन और 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली को खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
कोहली को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है. वे लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में सलेक्शन कमेटी ने उन्हें ब्रेक दिया है. खबरों की मानें तो कोहली एशिया कप से मैदान पर वापसी कर सकते हैं.