नगर निगम में बनने लगे खाद्य लाइसेंस
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में संचालित होटल, रेस्तरां, मिठाई की दुकानें और अन्य खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों को निगम से खाद्य लाइसेंस लेने का नियम बनाया गया है। सोमवार से लाइसेंस बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि सभी खाद्य पदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठानों को निगम का लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है।