Fri. Nov 15th, 2024

बाराकोट के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

चंपावत। विभागीय कार्य के प्रति लापरवाही के आरोप में जिले के बाराकोट विकासखंड में तैनात एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) को निलंबित कर दिया गया है।

डीपीआरओ रामपाल सिंह ने बताया कि बाराकोट में पांच जुलाई को तहसील दिवस हुआ था। इसमें कर्मियों की कमी का मामला डीएम के सामने उठा था। इसलिए डीपीआरओ ने 12 जुलाई को मदन मोहन को वापस बाराकोट ब्लॉक भेज दिया लेकिन वह कार्यस्थल पर नहीं पहुंचा। इसलिए डीपीआरओ ने वीपीडीओ मदन मोहन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता, पूर्व सूचना के बिना अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित रहने, आदेशों की अनदेखी, संबद्धीकरण निरस्त होने के बाद भी विकासखंड बाराकोट में योगदान न देने के आरोप में वीपीडीओ मदन मोहन पर यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि मदन मोहन को बाराकोट ब्लॉक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता और आधा वेतन भी तभी दिया जाएगा जब वह प्रमाणपत्र देंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति, व्यवसाय में नहीं लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *