हिमालयन प्रीमियर लीग-2022 में लैब स्ट्राइकर ने जीत दर्ज की
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता हिमालयन प्रीमियर लीग-2022 में लैब स्ट्राइकर ने जीत दर्ज की है। सुपर ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लैब स्ट्राइकर ने मेस-11 को पराजित किया।
सोमवार को एसआरएचयू रिक्रेएशन क्लब की ओर से हिमालयन प्रीमियर लीग-2022 का आयोजन किया। फाइनल मुकाबला लैब स्ट्राइकर और मेस-11 के बीच हुआ। लेब स्ट्राइकर के कप्तान पंकज नौटियाल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवर में लैब स्ट्राइकर ने 62 रन बनाए। इसमें शुभम बुटोला ने 25 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेस-11 ने बल्लेबाजी करते हुए 62 रन ही बनाए। इसमें मेस-11 के कप्तान गबर ने 24 रनों की शानदारी पारी खेली। दोनों टीमों के बराबर रन होने की वजह से सुपर ओवर करवाया गया। इसमें मेस-11 ने पहले बल्लेबाजी कर 6 रन जोड़े। इसके बाद लैब स्ट्राइकर ने सुपर ओवर में सात रन बना मुकाबला जीत लिया।