गढ़वाल केंद्रीय विवि में नए सत्र से स्नातक स्तर पर शुरू होग 2 क्रेडिट कोर्स
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि नए सत्र से स्नातक स्तर पर 2-क्रेडिट का सामाजिक आधार पर अनुसांधनिक भागीदारी(कम्युनिटी बेस्ट पारटिसीपेटरी रिसर्च, सीपीवीआर) का पाठ्यक्रम शुरू करेगा। यह 2 क्रेडिट कोर्स स्नातक स्तर की पढ़ाई पूर्ण करने से पूर्व किसी भी सेमेस्टर में प्राप्त की जा सकती है।
यूजीसी भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के 2.0 के अंतर्गत् दयालबाग ऐजुकेशन इंस्टीट्यूट आगरा प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे भौतिकी विभाग के डा.आलोक सागर गौतम ने बताया कि इसमें एक क्रेडिट का मूक पाठ्यक्रम जो कि ऑनलाइन होगा और दूसरा क्रेडिट गांवों में रह रहे ग्रामीणों के सहयोग से किए गए शोध के आधार पर होगा। डा. गौतम ने बताया कि यूजीसी के नियमानुसार उपरोक्त 2 क्रेडिट के बिना पास किए स्नातक स्तर की डिग्री नहीं मिलेगी। कहा यूजीसी से सीपीवीआर पाठ्यक्रम के संचालन के लिए दो शिक्षकों के नाम मांग गए थे जिसको कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के अनुमोदन के उपरांत डा.आलोक सागर गौतम और वानिकी विभाग की डा. हिम शिखा गुसांई को नामित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में डा. आलोक सागर गौतम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। कहा शीघ्र ही करीब 40 छात्रों की टीम सीपीवीआर पाठ्यक्रम के लिए रजिस्टर किए जाएंगे।