रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम किया जाए
उत्तराखंड सहकारी समिति के निबंधक आलोक कुमार पांडेय ने इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के तत्वावधान में आयोजित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की।
मंगलवार को हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आलोक कुमार पांडे ने भूमि खराब होने से बचाने के लिए कम से कम रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा पारंपरिक दानेदार यूरिया की मात्रा 50 प्रतिशत कर देनी चाहिए और खड़ी फसल में पत्तियों पर नैनो यूरिया तरल की चार एमएल प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर दो से तीन स्प्रे करने चाहिए। उन्होंने सहकारी समितियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. राम भजन सिंह, डॉ. विनोद कुमार, विजय देवराड़ी, अंकुश चौधरी, राजेश चौहान, सीके कमल, वीर सिंह ओमवीर सैनी सहित विभगिय अधिकारियों ने भाग लिया।