खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली के लिए पोंटिंग का खास मैसेज, कहा- अगर मैं कप्तान या कोच होता तो…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के फॉर्म पर बयान दिया है। उन्होंने कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट को सलाह भी दी है। पोंटिंग का कहना है कि भारत को विराट कोहली की मदद करने की जरूरत है। उनका बल्लेबाजी क्रम बार-बार बदलने के बजाय भारतीय टीम प्रबंधन को चाहिए कि उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए।
पोटिंग ने कहा- कोहली को फिर से अपने पुराने रूप में लाने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की बड़ी भूमिका होगी। इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी सुझाव दिया। पोंटिंग ने चयनकर्ताओं को सुझाव दिया है कि वे विराट के लिए टीम में बल्लेबाजी क्रम तलाशें और टी-20 विश्वकप के लिए एक निश्चिंतता दें। उन्होंने विश्वास जताया कि कोहली फॉर्म फिर से वापस आ जाएंगे।