Fri. Nov 15th, 2024

डेविस कप: भारतीय डेविस कप टीम में लौटे सुमित नागल, दिविज शरण को नहीं मिला मौका

नई दिल्ली, एजेंसी। सुमित नागल ने नार्वे के विरुद्ध विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए भारतीय डेविस कप टीम में वापसी की है, जबकि डबल्स विशेषज्ञ दिविज शरण को टीम में जगह नहीं मिली है। देश के नंबर एक सिंगल्स खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (196वीं रैंकिंग), प्रजनेश गुणेश्वरन (295वीं रैंकिंग), शशिकुमार मुकुंद (431वीं), युकी भांबरी (571), डबल्स विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना (21) को नंदन बाल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम में रखा है। अर्जुन काढे (519) और सिद्धार्थ रावत (566) की रैंकिंग युकी से बेहतर है

छह खिलाडि़यों में से एक को कप्तान रोहित राजपाल नार्वे के हालात देखकर रिजर्व में रखेंगे। भारत 16 और 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले में पांच खिलाड़ियों के साथ उतरेगा। पहली बार टीम में शामिल शशिकुमार रिजर्व खिलाड़ी हो सकते हैं। नवंबर 2021 में कूल्हे का आपरेशन कराने वाले सुमित ने इस साल अप्रैल में वापसी की थी। उन्होंने आठ टूर्नामेंट खेले और चार मैच जीते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *