धूप व अगरबत्ती बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
कंडीसौड़ : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत ग्राम पंचायत कंडीसौड़ में स्वयं सहायता समूह का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। एसबीआइ आरसीटी की ओर से दिए जा रहे इस प्रशिक्षण में महिलाओं को धूप व अगरबत्ती बनाना सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण में समूह की लगभग तीस महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। एनआरएमएल के ब्लाक मिशन मैनेजर अमित सेमवाल ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल, एरिया कोआर्डिनेटर रामप्यारी नौटियाल, आरसीटी टीम मास्टर ट्रेनर संजीव नेगी, ग्राम प्रधान कंडीसौड नीलम कुमाईं, ग्राम संगठन अध्यक्ष सर्वेश्वरी भट्ट आदि मौजूद थे