Fri. Nov 15th, 2024

पूर्व चयनकर्ता की विराट को सलाह कहा-सचिन से सबक ले सकते हैं कोहली

विराट कोहली के फार्म को लेकर चर्चाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस चर्चा में रोज नए नाम जुड़ते जा रहे हैं जो कोहली को अलग-अलग सुझाव देते हैं ताकि वह अपने फार्म को दोबारा हासिल कर सकें। कहा जाता है कि जब आपका फार्म खराब हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलनी चाहिए चाहे वो घरेलू क्रिकेट ही क्यों न हो लेकिन जबसे उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया है तबसे वह अपने आलोचकों के निशाने पर हैं।

अब कोहली के फार्म को लेकर पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोहली को द ग्रेट सचिन तेंदुलकर से सबक लेने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया है कि कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए या नहीं।

बात करते हुए वेंगसरकर ने कहा है कि ‘यदि आप सचिन तेंदुलकर का उदाहरण लेना चाहते हैं तो 2004 में वह भी आस्ट्रेलिया में एक ही तरीके से लगातार आउट हो रहे थे। उन्होंने पूरी तरह से वह शाट खेलना ही छोड़ दिया और आखिरी टेस्ट मैच में 241 रनों की शानदार पारी खेली वह भी बिना कोई कवर ड्राइव खेले। उसी तरह विराट के पास भी उस चीज को दोहराने का मौका है। उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरुरत है।’

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 20 रन था जो उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था। उसके बाद वह टी20 और वनडे सीरीज में फेल रहे और ज्यादातर मौकों पर एक ही तरीके से अपना विकेट गंवाया।

वेंगसरकर को लगता है कि उनकी तकनीक में कोई समस्या नहीं है। लेकिन उन्हें आफसाइड की बाहर जा रही गेंदों को थोड़ा संभलकर खेलना होगा।

उन्होंने  कहा कि ‘वह एक महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने एक ही तकनीक से सालों से रन बनाया है इसलिए मुझे नहीं लगता है कि उनकी तकनीक में कोई गलती है। लेकिन हां वह एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं इसलिए उन्हें ज्यादा सावधान रहने और ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है। गेंदबाज भी अब उन्हें हमेशा आफ स्टंप पर गेंद डालने लगे हैं। इसलिए उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है।

वेस्टइंडीज दौरे पर भले कोहली को आराम दिया गया है लेकिन खबरें आ रही है कि वह आगामी जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *