बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 4-2 से हराया
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी महिला फुटबाल प्रतियोगिता में बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 4-2 से शिकस्त दी। बारिश की वजह से मैच 30 मिनट देरी से शुरू हुआ।
गोरलचौड़ मैदान में बृहस्पतिवार को बागेश्वर और पिथौरागढ़ के बीच उद्घाटन मुकाबला हुआ। 70 मिनट के निर्धारित समय में मुकाबला गोल रहित रहा। पिथौरागढ़ टीम को गोल करने के तीन शानदार मौके मिले लेकिन वह गोल नहीं कर सके।
वहीं बागेश्वर का बचाव दमदार रहा। टाइब्रेकर में बाजी बागेश्वर के हाथ लगी। दोनों टीमों को पांच-पांच शूटआउट मिले। पेनाल्टी शूटआउट में बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को दो के मुकाबले चार गोल से हराया। बागेश्वर की ओर से मनीषा, प्रियंका, रवीना और द्रविया ने गोल किए जबकि पिथौरागढ़ के लिए संगीता और प्रीति ही गोल कर सकीं। मुकाबले में रेफरी कैलाश लस्पाल थे।
इससे पहले मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुक्रवार को फाइनल मुकाबले से पूर्व चंपावत का मुकाबला बागेश्वर और अल्मोड़ा का मैच मुनस्यारी से होगा। दोनों मैचों की विजेता टीम शुक्रवार शाम को खिताब के लिए भिड़ेंगी।
छात्राओं में लोकप्रिय होगा फुटबाल : भंडारी
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में पहली बार महिला फुटबाल प्रतियोगिता हो रही है। कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि महिला प्रतियोगिता से छात्राओं के बीच फुटबाल की लोकप्रियता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की पांच छात्राओं ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक भी हासिल किया है।
ये रहे मौजूद
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के पूर्व विजेता फौजी बहादुर सिंह धौनी, पाटी की ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ. बीसी जोशी, राजेंद्र गहतोड़ी, पूर्व चेयरमैन प्रकाश तिवारी, कमल राय, प्राचार्या डॉ. प्रणीता नंद, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. पीडी पंत, डॉ. विवेक, डॉ. अल्का, डॉ. रुचिता, डॉ. बीपी ओली, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पांडेय, मुकेश महराना, मुकुल ढेक, मंदीप ढेक, पारस महर, कमल रावत, मोहन भट्ट, हर्षित राय।
विश्वविद्यालय में कॉलेज 39 लेकिन टीमें पांच
चंपावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर्गत 39 डिग्री कॉलेज हैं लेकिन पहली महिला फुटबाल प्रतियोगिता में महज पांच कॉलेज ही हिस्सा ले रहे हैं। चंपावत में हो रही दो दिनी प्रतियोगिता में मेजबान टीम के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और मुनस्यारी कॉलेज हिस्सा ले रहे हैं।