बीडीसी बैठक में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को घेरा
चिन्यालीसौड़ : विकासखंड चिन्यालीसौड़ की बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जल संस्थान और ऊर्जा निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए। जनप्रतिनिधियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को बैठक कक्ष में ही घेर लिया।
ब्लाक प्रमुख बंदना सोनी की अध्यक्षता और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की मौजूदगी में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्यारी सर्प पेयजल योजना पर कई बार सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है, लेकिन उसके बाद भी सुचारू जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिला पंचायत सदस्य सुंदर मटवाण ने कहा कि छोटी मणी, बड़ी मणी भल्डगांव पेयजल योजना पर टैंक से पहले ही जल संस्थान ने कनेक्शन बांट दिए हैं। खदाड़ा के प्रधान अमोल महर ने कहा कि खदाड़ा पेयजल योजना से गांव के 20 परिवार पानी से वंचित हैं। कई बार कनेक्शन देने की मांग की गई, लेकिन जल संस्थान ने अभी तक कनेक्शन नहीं दिए दिए हैं। वहीं सूरी धारगढ तराकोट में विद्युत की जर्जर लाइन का मुद्दा कनिष्ठ उपप्रमुख उर्मिला रांगड़ व ग्राम प्रधान तराकोट मुलायम सिंह रावत ने उठाया। लाइन सही न करने पर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी दी। इस अवसर पर विधायक संजय डोभाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई जा रही मांगों को गंभीरता से लें। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, जेष्ठ उप प्रमुख कुलदीप राणा, कोमल राणा,जिपं अरविंद लाल, प्रदीप कैंतुरा आदि मौजूद थे।