Fri. Nov 15th, 2024

ब्रेसवेल पहले टी20 ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज, पांच गेंदों में जिताया मैच

आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले माइकल ब्रेसवेल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वो दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने दूसरे टी20 मैच में ही हैट्रिक हासिल कर ली है। पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब दूसरे मैच में वो गेंदबाजी के लिए आए तो आयरलैंड को जीत के लिए 42 गेंदों पर 94 रन चाहिए थे। वहीं, कीवी टीम जीत से तीन विकेट दूर थी।

ब्रेसवेल की पहली गेंद पर ही चौका लग गया, दूसरी गेंद पर एक रन बना, लेकिन अगली तीन गेंदों पर उन्होंने तीन विकट लेकर इतिहास रच दिया और मैच भी खत्म कर दिया।

कैसे पूरी हुई हैट्रिक?
माइकल ब्रेसवेल ने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क अडायर को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया और अपने टी20 करियर का पहला विकेट लिया। ब्रेसवेल ने गेंद काफी आगे की थी और अडायर ने आगे बढ़कर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए और मिडविकेट पर उनका कैच पकड़ा गया। ओवर की चौथी गेंद पर मैककार्टी स्ट्राइक पर थे और उन्होंने भी मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की। वो भी सफल नहीं हुए और मिडविकेट पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच पकड़ा। ब्रैसवेल ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर की और यंग ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में ईश सोढ़ी को कैच दे दिया। इसी के साथ ब्रेसवेल की हैट्रिक पूरी हो गई।

टी20 हैट्रिक लेने वाले तीसरे कीवी खिलाड़ी
माइकल ब्रेसवेल टी20 में हैट्रिक लेने वाले तीसरे कीवी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जेकब ओरम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वो टी20 में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद 2010 में टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था। अब माइकल ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली है।

वनडे में भी बनाया था रिकॉर्ड
माइकल ब्रेसवेल ने इससे पहले वनडे सीरीज में कमाल किया था। उन्होंने पहले मैच में अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए नाबाद 127 रन बनाए थे। इस मैच में आखिरी ओवर में उनकी टीम को जीत के लिए 20 की जरूरत थी। ब्रेसवेल ने आखिरी ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में यह वनडे में सबसे बड़ा स्कोर था, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली थी। इससे पहले भी न्यूजीलैंड ने ही 2013 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी में 20 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *