महानिदेशक ने सुंदर पेंटिंग के लिए ईशा को पुरस्कृत किया
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने गुरुवार को नैनीताल के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनीताल की 12वीं की छात्रा ईशा द्वारा केदारनाथ की ऐपणनुमा सुंदर पेंटिंग पर उसे पांच सौ रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
महानिदेशक ने जीजीआईसी में प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर शिक्षण कार्यों को देखा और छात्राओं से किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान के कई प्रश्न भी पूछे। उन्होंने वर्चुअल रियलिटी कक्षाओं, स्मार्ट क्लास तथा कंप्यूटर कक्ष में छात्राओं को दी जा रही शिक्षण गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन, अनुशासित कक्ष एवं गतिविधियों पर प्रधानाचार्य सावित्री दुग्ताल की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज ज्योलीकोट का निरीक्षण किया। विद्यालय में गिरती छात्र संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए छात्र संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा कुमाऊं अजय नौटियाल, मुख्य शिक्षाधिकारी केएस रावत तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला मौजूद रहे।