Fri. Nov 15th, 2024

वेस्टइंडीज की टीम क्यों नहीं खेल पा रही वनडे फॉर्मेट, पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने बताई वजह

वेस्टइंडीज की टीम आज भारत के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. इससे पहले पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने वनडे क्रिकेट में टीम की कमज़ोरी बताई है. बता दें कि  वेस्टइंडीज ने इस साल अब तक कुल 15 वनडे खेले हैं. इस दौरान उसे 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश से 3-0 से वनडे सीरीज हारने के ठीक छह दिन बाद वेस्टइंडीज 22 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में भारत का सामना करने के लिए तैयार है.

इससे पहले, इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेले थे, जिसमें उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान और बांग्लादेश के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, कैरेबियाई टीम ने छह मैचों की लगातार हार के सिलसिले को खत्म करने के बाद नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी.

पूर्व तेज गेंदबाज से कमेंटेटर बने इयान बिशप ने वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की चिंताओं के बारे में बात की. न्यूज एजेंसी आईएनएस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वेस्टइंडीज की टीम वनडे फॉर्मेट नहीं खेल पा रही है.

इयान बिशप ने कहा, मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज पिछली 12 पारियों में से नौ में पहले बल्लेबाजी करते हुए आउट हुई है. उन्होंने 50 ओवरों तक बल्लेबाजी नहीं की. इसलिए, यह चिंता का विषय बना हुआ है, जहां आप ध्यान दें, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कुछ कठिन पिचों पर बल्लेबाजी की. उन्होंने स्पिन के खिलाफ संघर्ष किया, लेकिन मुख्य रूप से सभी प्रकार की गेंदबजी उनके लिए संघर्ष भरे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *