उदीयमान खिलाड़ियों को लेकर बैठक की
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की बैठक एडीएम रामजी शरण ने ली। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के तहत न्याय पंचायत स्तर, नगरपालिका स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर चयन समितियां गठित कर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
समिति में जनपद एवं ब्लाक स्तरीय खेल समन्वयकों को भी रखना सुनिश्चित करें। मुख्य शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर 25 अगस्त कार्यवाही पूरी की जाय। बैठक में क्रीड़ाधिकारी संजीव पौरी ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बंध में बताया कि राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं अधिक मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग करवाकर भविष्य के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार करना है।