एनेस्थीसिया विभाग का एनबीई ने किया निरीक्षण
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में डीएनबी पीजी कोर्स संचालित करने के लिए एनेस्थीसिया विभाग का एनबीई ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिल्ली सफदरजंग अस्पताल से पहुंचे एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. कपिल गुप्ता ने बेस अस्पताल पहुंचकर आपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, वार्ड विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। जबकि एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों, मरीजों का विवरण एवं चिकित्सकीय उपकरणों की जानकारी ली।
दिल्ली से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचे डॉ. कपिल गुप्ता का मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने एनबीई को मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा एवं एमबीबीएस छात्रों के शैक्षणिक कार्यों के बारे में प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। जिसके बाद डॉ. गुप्ता ने बेस चिकित्सालय पहुंचे जहां बेस अस्पताल के एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अजय विक्रम एवं डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने विभाग से संबंधी जानकारियों से अवगत कराया। इसके साथ ही एनेस्थीसिया विभाग द्वारा अस्पताल में मरीजों के होने वाले ऑपरेशन की जानकारी दी। इस मौके पर बेस अस्पताल के एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट, डॉ. सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कोर्स शुरू हुआ तो होगा फायदा
एनबीई के निरीक्षण के बाद यदि मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया विभाग में तीन वर्षीय पीजी कोर्स शुरूकरने की अनुमति मिलती है तो इससे यहां पीजी में एनेस्थीसिया कोर्स शुरू होने से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज भी एनेस्थीसिया डॉक्टर तैयार करने में सफल होगा।