चयन समिति गठित कर खिलाड़ियों को दें प्रशिक्षण
नई टिहरी: जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि न्याय पंचायत स्तर, नगरपालिका स्तर, विकासखंड एवं जिला स्तर पर चयन समितियां गठित कर प्रशिक्षण दिया जाए। समिति में जनपद एवं ब्लाक स्तरीय खेल समन्वयकों को भी रखें। साथ ही निर्देश दिए कि मुख्य शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सबको सूचना भेजकर सभी स्तर की चयन प्रक्रिया 25 अगस्त तक पूरा करें। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के संबंध में जानकारी दी। बताया कि राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित करने और उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करना है। योजना के अंतर्गत आठ से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति जनपद में 150 बालक व 150 बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी अधिकारी एलएम चमोला, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, डीपीआरओ विद्या सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी ऋतु जैन आदि मौजूद थे।