नवोदय विद्यालय पुरोला में आलोक रहा अव्वल
पुरोला : जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिरी पुरोला के 12वीं के परीक्षा परिणामों में विज्ञान वर्ग में आलोक नेगी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया है। हुडोली निवासी आलोक नेगी के पिता कृषक हैं और आलोक नेगी इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है। जबकि दिव्यांशु पंवार और श्रुति केड़ा ने 94.6 अंक प्राप्त किए हैं। श्रुति केड़ा चिकित्सक बनना चाहती है। वहीं वाणिज्य वर्ग में दीया एवं पंकज पंवार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जबकि हाईस्कूल में आयुष परमार, आयुष रावत ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आरती मिश्रा व नितेश रावत ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य हेमलता बिष्ट ने कहा परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। उन्होंन सभी छात्रों की सफलता में अध्यापकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की