बहुउद्देश्यीय शिविर में 30 लोगों ने किए पेंशन के लिए आवेदन
समाज कल्याण विभाग की ओर से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बहुउद्देश्यीय शिविर में तीस लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया। शिविर में विभिन्न विभागों के 32 आवेदन प्राप्त हुए। क्षेत्र में सुबह से ही हो रही बारिश के चलते अधिकांश ग्रामीण शिविर स्थल तक नहीं पहुंच पाए।
शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 16, विधवा पेंशन के 7, दिव्यांग पेंशन के 2 और विवाह अनुदान के 7 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों को सम्बंधित विभागों को कार्यवाही के लिए भेजा गया है। खंड विकास अधिकारी चकराता शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि शिविर का आयोजन चिल्ड्र्न पार्क में किया जाना था, लेकिन सुबह हुई बारिश के चलते शिविर ब्लाक कार्यालय में आयोजित किया गया। कहा कि ब्लाक में कम स्थान होने के चलते कुछ दिक्कतें भी आईं और सुबह से बारिश होने के चलते ग्रामीण अंचलों से ज्यादा लोग शिविर में नहीं पहुंच पाए। इस दौरान डा. वीएस सयाना, डा. एमएस राय, पीएनबी शाखा प्रबंधक राजेश जोशी, एडीओ चंदराम नौटियाल, संतन सिंह, सौरभ राणा, अमर सिंह, नरेश रावत आदि मौजूद रहे।