Sat. Nov 16th, 2024

शतरंज में खिलाड़ियों के बीच हुई कसरत

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति की ओर से रविवार को शैले हॉल में शतरंज खिलाड़ियों के बीच खासी दिमागी कसरत हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 130 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

रविवार को देर शाम तक चार राउंड खेले गए। जिसमें अंडर 17 वर्ग में पहली टेबल में वैभव पांडे और प्रज्ज्वल चौहान, हरनीत और तुसार बेलवार के बीच हुआ मुकाबला बराबरी रहा। अन्य मुकाबलों में शौर्य प्रकाश रस्तोगी ने आदित्य राज सक्सेना, तेजस जोशी ने स्नेहल बिष्ट को हराकर अपनी बढ़त बनाई।

अंडर 13 वर्ग में हुए चार चक्रों के बाद आयुष पलड़िया ने चित्रांश, वर्णिका डालाकोटी ने अभिमन्यु सिंह, अर्णव सिंह ने सरिश शर्मा, विहान गोयनका ने भव्य अरोड़ा, अर्शदीप ने समर्थ सिंह बिष्ट को हराकर अपनी-अपनी बढ़त बरकरार रखी।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के व्यवस्थाधिकारी संदीप रावत, विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी हरवंश सिंह और ओलंपियाड पदक विजेता मुकेश पाल ने किया। आर्बिटेटर में शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह, जुबेर सिद्दीकी, दिव्यांशु तिवारी, विभोर भट्ट, ललित लमकोटी रहे। प्रतियोगिता सफल बनाने में समिति अध्यक्ष ईश्वर तिवारी, आयोजक सचिव विश्वकेतु वैद्य, अनिल कुमार, कैलाश खाती, पुष्कर, विमला तिवारी आदि का सहयोग रहा।
ये कर रहे प्रतिभाग
– प्रतियोगिता में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, बिड़ला विद्या मंदिर, लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, जीडी गोयंका नौकुचियाताल, सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल, आरएएन रुद्रपुर, सिंथिया हल्द्वानी, गांधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद और शारदा स्कूल अल्मोड़ा की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *