Sat. Nov 16th, 2024

T20 में टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा नहीं हैं शिखर धवन, युवा खिलाड़ियों पर है सिलेक्टर्स की नज़र

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालने के बाद से ही शिखर धवन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले वनडे में शिखर धवन ने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद शिखर धवन के लिए टी20 टीम में वापसी का रास्ता बनता हुआ नहीं दिख रहा है. पूर्व सिलेक्टर सबा करीम का मानना है कि अब शिखर धवन टी20 क्रिकेट में टीम प्लान का हिस्सा नहीं है.

सबा करीम ने वनडे क्रिकेट में शिखर धवन को बेहतरीन ओपनर बताया है. उन्होंने कहा, ”टी20 क्रिकेट अलग है. उस फॉर्मेट की मांग अलग हैं. यह मेरा विचार नहीं है. इस समय आपके पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिन्हें देखा जा रहा है. सिलेक्टर्स अब धवन के बारे में नहीं सोच रहे हैं.”

पूर्व सिलेक्टर ने आगे कहा, ”वनडे क्रिकेट में धवन की जगह को कोई खतरा नहीं है. शिखर अच्छे ओपनर हैं और उनकी रोहित शर्मा के साथ जोड़ी शानदार हैं. धवन वनडे क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. स्ट्राइक रेट और औसत के अलावा वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर निर्भर रहा जा सकता है.”

मुश्किल लक्ष्य हुआ आसान

सबा करीम ने कहा, ”शिखर धवन ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार परफॉर्म कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन की साझेदारी के चलते ही मुश्किल लक्ष्य आसान हो जाते हैं.”

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में धवन और शिखर गिल के बीच पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के चलते इंडिया 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर पाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *