जौनसार के छात्रों को शिक्षण शुल्क में 75 प्रतिशत तक छूट
सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक में जौनसार बावर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षण शुल्क में 75 प्रतिशत छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में प्रवेश के नए नियमों पर भी चर्चा की गई।
रविवार को महाविद्यालय के चेयरमैन कार्यालय में प्रवेश समिति की बैठक हुई। प्राचार्य रेनू गुप्ता ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के निर्देश पर नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2022-23 में सेमेस्टर प्रणाली के तहत प्रवेश किए जाएंगे। चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से जौनसार बावर के हर घर उच्च शिक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी उच्च शिक्षा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित शिक्षण शुल्क में 75 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्र में सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतिभावान होने के बावजूद आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने प्रवेश समिति को इस छूट का लाभ सभी छात्र-छात्राओं को देने के निर्देश दिए।