Sat. Nov 16th, 2024

बंदासा को गोद लेगा गढ़वाल विवि

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि कीर्तिनगर ब्लॉक के बंदासा गांव को गोद लेगा। विवि का उच्च शिखरीय पादप एवं कार्यिकी शोध संस्थान(हैप्रक) के माध्यम से गांव में उद्यानिकी एवं औषधीय पादपों की खेती विकसित की जाएगी। हैप्रक के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विजयकांत पुरोहित का कहना है कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान से अभी तक लगभग सभी ग्राम वासियों को न केवल उद्यानिक बल्कि औषधीय पादपों की खेती कर रहे हैं। सोमवार को ग्रामीणों को एक हजार से अधिक बड़ी इलायची की पौध निशुल्क रूप से वितरित की गई व इसके उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा गांव के भगवान सिंह राणा के विशाल बगीचे शिरोमणी बाग का भी भ्रमण किया गया। इस मौके पर ग्रामीण रघुवीर रावत, ग्राम प्रधान पूजा देवी, हैप्रक के शोधार्थी जयदेव चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *