Sat. Nov 16th, 2024

सड़कों की गुणवत्ता की देखरेख के लिए अधिकारी तैनात करें

सोमवार को जिला सभागार में पीएमजीएसवाई चंपावत, लोहाघाट और एनपीसीसी की ओर से जिले में 41 सड़क मार्गों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं से समय समय पर निर्माण कार्यों में की गई कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट मांगी। उन्होंने एनपीसीसी की ओर से बनाई जा रही अमोड़ी-छतकोट सड़क पर बने पुल की विस्तृत जांच लोनिवि से करवाने के निर्देश सीडीओ को दिए।

वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने पर सभी अधिकारियों को मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पीएमजीएसवाई चंपावत ईई अरविंद जोशी, एई संजय तिवारी, लोहाघाट के ईई एसके थपलियाल, एई वीरेंद्र बोहरा, मैनेजर एनपीसीसी अभिषेक यादव, लक्ष्मी दत्त बिनवाल, गोविंद पंगरिया, सतीश पांडेय, हरीश चंद्र नरियाल, रूप सिंह कठायत आदि मौजूद रहे।
एई और जेई के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
चंपावत। डीएम ने बीते दिनों रीठा से रमक के बीच बने स्टील गडर सेतु के निरीक्षण के दौरान एई धीरेंद्र सिंह को कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने एई और संबंधित जेई की खिलाफ उच्चाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *