आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय पर ताला देख भड़के
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय का ताला लटके होने के कारण ग्रामीण भड़क गए। उप जिलाधिकारी को बताया कि वह काफी समय से राशन कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। एसडीएम मौके पर पहुंचे और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय पर ताला लटका देख नाराजगी जाहिर की। साथ ही मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी हरिद्वार को भेजने की बात कही।
सोमवार को कुछ ग्रामीण खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय पहुंचे। लेकिन कार्यालय बंद देख उन्होंने उप जिला अधिकारी को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि छह माह से राशन कार्ड बनवाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अधिकांश समय कार्यालय बंद ही मिलता है। यदि कोई कर्मचारी मौजूद रहता है तो वह कुछ दिन बाद आने के लिए कहता है। इससे लोगों को राशन मिलने में परेशानी आ रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय पर ताला लटका पाया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय का कुछ दिन पूर्व भी निरीक्षण किया गया था। लेकिन आपूर्ति निरीक्षक मौजूद नहीं थे। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जा रही है।