Sat. Nov 16th, 2024

धारचूला क्षेत्र पंचायत की बैठक में जमकर हंगामा

धारचूला (पिथौरागढ़)। विकासखंड सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। प्रतिनिधियों ने आपदा में ध्वस्त हुई पैदल पुलिया, विद्युत व्यवस्था और सड़क को लेकर नाराजगी जताई।

ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक शुरू होते ही हंगामा होने लगा। जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों के सामने रोष जताया।

ग्राम प्रधान खुमती गोपाल सिंह ने आपदा से बहे पुल नहीं बनने और पैदल मार्गों को ठीक नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पैदल पुल ध्वस्त होने से छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बरम महेंद्र बुदियाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत और आपदाग्रस्त क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को सदन में उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य डूंगर दानू ने सुमदुंग उमचिया में 12 वर्षों से विद्युत योजना के पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र धामी ने राथी सड़क को लेकर लोनिवि के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
प्रधान पूरन ग्वाल एवं बलुवाकोट प्रधान माया देवी ने कालिका इंटर कॉलेज में रिक्त शिक्षकों और अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने दारमा, चौदास एवं व्यास वैली में आपदा से क्षतिग्रस्त विकास कार्यों के पुनर्निर्माण और विद्युत परियोजनाओं का कार्य पूरा नहीं होने पर हंगामा किया। ब्लॉक प्रमुख ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की ओर से बताई गई समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम नंदन कुमार, डीडीओ रमा गोस्वामी, वीडीओ दीवान कन्याल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *