विकासनगर ब्लॉक के छह विद्यालयों में 120 पौधे रोपे
क्लीन एंड ग्रीन एनवारोनमेंट सोसाइटी की ओर से हरेला महोत्सव के तहत ब्लॉक के छह विद्यालयों में मंगलवार को 120 पौधे रोपे गए। सोसाइटी के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी मुहैया कराई।
सोसाइटी की ओर से प्राथमिक विद्यालय सोरना, प्रावि गोडरिया, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर, जूनियर हाईस्कूल देवथला, प्रावि देवथला, प्रावि मुस्लिम बस्ती केदारावाला में पौधरोपण किया। बहेड़ा, सिल्वर ओक, कनेर, तेजपात, बांस, अमलतास, गुलमोहर, आंवला, शीशम, पिलखन के पौधे रोपे। सोसाइटी के अध्यक्ष राम कपूर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान भी देना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को शुरुआती कक्षाओं से ही प्रकृति के महत्व की जानकारी मुहैया कराई जाए। कहा कि जिन विद्यालयों के आसपास प्राकृतिक वनस्पतियों की उपलब्धता है वहां छात्रों को इन वनस्पतियों के महत्व की विस्तृत जानकारी दी जानी चाहिए। सोसाइटी के सदस्यों ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को रोपे गए पौधों के लालन पालन की जिम्मेदारी भी सौंपी। इस दौरान शंभू शुक्ला, जेपी किमोठी, रंदीप अहलूवालिया, हर्षवर्धन जमलोकी, नितिन कुमार, अमित चौधरी, दीपक बासुदेवा, गगन चावला, मंजुला रावत, सोनिया, प्रवीण पासवान, लोहित पांडेय, विजय राणा, प्रमोद गुसाई आदि मौजूद रहे