उत्तरकाशी में प्रशस्ति पत्र देकर छात्रों को किया सम्मानित
सौरभ फाउंडेशन उत्तरकाशी की ओर से सौरभ भट्ट की 33 वीं पुण्य जयन्ती पर श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फाउंडेशन से जुड़े लोगों एवं संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने सौरभ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बुधवार को विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार डुंडा पीएस चौहान ने किया। इस मौके फाउंडेशन की ओर से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान, वृक्षा रोपण, किए जाने के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए महिला शिक्षा और महत्च विषय पर निबन्ध, चित्रकला, भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में आशुतोष नौटियाल,निबंध में अभिषेक सेमल्टी,तथा चित्रकाला में अंशुमान नौटियाल तथा गीता पाठ में आदित्य प्रथम स्थान पर रहे। जिनको प्रशस्ती पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौहान ने कहा कि बेटियां आज देश में नए-नए कीर्तिमान हासिल कर रही है। पर्वतारोहण से लेकर प्रशासनिक सेवाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेटियां अग्रिम स्थान पा रही है। लेकिन कुछ लोग कोख में ही बेटियों को मार दे रहे हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए हम सबको को सरकार के साथ-साथ स्वयं भी अहम कदम उठाने होंगे। उन्होंने आयोजक मंडल को बधाई दी।