अस्पताल परिसर में गंदगी देख बिफरे डीएम
लोहाघाट (चंपावत)। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी देख डीएम बिफर गए। उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। डीएम ने जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने महिला अस्पताल में संचालित टीकाकरण केंद्र, राजकीय पुस्तकालय, मीट मंडी, मीना बाजार के अस्थायी पार्किंग स्थल आदि का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने जनऔषधि केंद्र को दो दिन के भीतर दूसरे भवन में शिफ्ट करने, चंदन लैब की ओर से गंदगी फैलाने पर पालिका ईओ से चालान करने के निर्देश दिए। डीएम ने अस्पताल परिसर और शौचालय आदि स्थानों पर भविष्य में गंदगी मिलने पर अस्पताल का भी चालान करने की चेतावनी दी।
आरडब्ल्यूडी ईई केके जोशी को जर्जर टीकाकरण केंद्र को निष्प्रयोजन घोषित कर नए भवन का प्रस्ताव तैयार कर 15 दिन में जिला योजना में रखने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में आने वाली गर्भवतियों एवं रोगियों के लिए बैठने के लिए बैंच लगाने को कहा। डीएम ने अस्पताल परिसर पर निजी वाहनों के खड़े होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, ईओ मोहम्मद इस्लाम, राजकिशोर साह, राजू गड़कोटी, मुकुल राय आदि थे।